34 साल के हुए Suryakumar Yadav, अब तक कमा चुके हैं इतने करोड़
India Daily Live
2024/09/14 08:09:24 IST
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज और मिस्टर 360 डिग्री नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव आज 34 साल के हो गए.
Credit: Twitterआईपीएल में तबाही
मुंबई में जन्मे इस क्रिकेटर ने सालों तक घरेलू क्रिकेट में बढ़िया खेला फिर आईपीएल में बल्ले से तबाही मचाकर टीम इंडिया में एंट्री मारी.
Credit: Twitterबेहतरीन विस्फोटक बैटर
सूर्यकुमार यादव को आधुनिक क्रिकेट का सबसे बेहतरीन विस्फोटक बैटर माना जाता है. वो मैदान के हर कोन में शॉट खेलते हैं.
Credit: Twitter2021 में डेब्यू
सूर्यकुमार यादव ने 2021 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था, अब वो इस टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं और टी20 के कप्तान हैं.
Credit: Twitterकमाई के मामले में कम नहीं
क्रिकेट में रनों की बारिश करने के साथ सूर्या कमाई के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं.
Credit: Twitterकितनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में सूर्यकुमार यादव का नेटवर्थ 55 करोड़ के पार हो चुका है.
Credit: Twitterकहां से होती है कमाई
सूर्यकुमार यादव की कमाई का मुख्य जरिया आईपीएल, एड, बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी है.
Credit: Twitterआईपीएल से मिलते हैं 9 करोड़
बीसीसीआई हर साल उन्हें 3 करोड़ रुपए देती है, जबकि आईपीएल के एक सीजन में 9 करोड़ मिलते हैं.
Credit: Twitterकिसके लिए करते हैं एड
सूर्यकुमार यादव यूनिस्कॉलर्स, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, बौल्ट ऑडियो, एसएस क्रिकेट, जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, रीबॉक, ड्रीम11 जैसे ब्रांड्स का एड करते हैं.
Credit: Twitterक्रिकेट करियर
टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले सूर्या ने टी20 की 68 पारियों में 2432 बनाए हैं, जिनमें 4 शतक भी शामिल हैं.
Credit: Twitter