एक फोटो ने छीन लिया IPL में 1 करोड़ रुपए का मौका!


Antriksh Singh
2024/01/03 03:48:31 IST

दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

    आईपीएल 2024 नीलामी में झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सुमित कुमार को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू होकर 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

खुशी नहीं टिकी

    सुमित की मां बेहद भावुक थीं लेकिन जल्दी ही सुमित को पता चला कि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बधाई देने के लिए हरियाणा के उसी नाम के खिलाड़ी की तस्वीर पोस्ट कर दी है.

मां को लगा झटका

    इससे विकेटकीपर-बल्लेबाज की मां को गहरा झटका लगा और उनकी आंखों से आंसू बंद नहीं हुए.

टीवी स्क्रीन पर था फोटो

    सुमित का कहना है कि टेलीविजन स्क्रीन पर जो फोटो दिखाई गई वह उनकी थी. नाम भी उनका था.

हो गया था पूरा भरोसा

    सुमित ने आगे बताया कि नीलामी प्रसारक ने बोली लगाते समय भी उनकी तस्वीर दिखाई थी.

एक गड़बड़ी और सपना टूटा

    लेकिन बाद में पता चला कि ये सब गड़बड़ी में हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने हरियाणा के खिलाड़ी को ही 1 करोड़ रुपए में खरीदा था.

DC ने जज्बातों से खेला!

    सुमित ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ी टीम है. ऐसा होने की उम्मीद नहीं थी. मुझे और मेरे परिवार को इससे बहुत बुरा लगा.

नागालौंड से खेलते हैं

    बोकारो के रहने वाले सुमित ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और उनके पिता मैकेनिक का काम करते थे.

माही भाई से बहुत कुछ सीखा

    सुमित एमएस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी वजह से ही उन्होंने विकेटकीपिंग भी शुरू की.

More Stories