इस इंग्लिश बॉलर ने छीन ली भारत के जबड़े से जीत
Suraj Tiwari
2024/01/28 19:52:14 IST
हैदराबाद में हुआ पहला टेस्ट मैच
हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया.
भारत को मिली करारी हार
मैच में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टॉम हार्टले ने झटके 7 विकेट
मैच के हीरो रहे टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए.
हार्टले की फिरकी
दाए हाथ के स्पीनर हार्टले ने अपनी फिरकी का जादू चलाया.
इन खिलाड़ियों को बनाया शिकार
हार्टले ने रोहित शर्मा, यशस्वी, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, केएस भरत, अश्विन और सिराज को अपना शिकार बनाया.
मैच में लिए 9 विकेट
वहीं हार्टले ने पहली पारी में भी 2 विकेट अपने नाम किए.
हार्टले ने किया टेस्ट डेब्यू
हार्टले ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में ही ये कारनामा किया है.