India Daily Webstory

जिस गन का ओलंपिक में हुआ इस्तेमाल, क्या है उसकी खासियत?


India Daily Live
India Daily Live
2024/07/29 14:52:28 IST
रचा इतिहास

रचा इतिहास

    भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

India Daily
Credit: X.com
चलाई थी ये गन

चलाई थी ये गन

    मनु ने 25 मीटर के लिए पिस्तौल चलाई थी जिसमें मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए थे.

India Daily
Credit: X.com
क्या है खासियत

क्या है खासियत

    महिलाओं की कैटेगरी में रैपिड-फायर कॉम्पेटीटर्स .22 लॉन्ग राइफल कैलिबर वाली पिस्तौल का इस्तेमाल करते हैं.

India Daily
Credit: X.com
कितने शॉट्स

कितने शॉट्स

    ये पिस्तौल 5 शॉट फायर कर सकती है.

India Daily
Credit: X.com
वजन

वजन

    इसका मैक्सिमम वजन 1.4 किलोग्राम (3.0865 पाउंड) है.

India Daily
Credit: X.com
ट्रिगर पुल का वजनmpics_(3)

ट्रिगर पुल का वजन

    इसका मिनिमम ट्रिगर पुल वजन .99 किलोग्राम (2.2046 पाउंड) है.

India Daily
Credit: X.com
कैसे पकड़ते हैं

कैसे पकड़ते हैं

    इस पिस्तौल की ग्रिप कलाई को नहीं छूनी चाहिए.

India Daily
Credit: X.com
बॉक्स में कैसे होती है फिट

बॉक्स में कैसे होती है फिट

    इस पिस्तौल को 300मिमी x 150मिमी x 50मिमी के बॉक्स में फिट होना चाहिए, जिसमें बॉक्स के किनारों और बंदूक के बीच कम से कम 1 मिलीमीटर की जगह होनी चाहिए.

India Daily
Credit: X.com
भारत का पहला मैडल

भारत का पहला मैडल

    पेरिस ओलंपिक में यह भारत का पहला मेडल रहा है.

India Daily
Credit: X.com
More Stories