India Daily Webstory

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट से अचानक ले लिया संन्यास, चौंक गए फैंस


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2024/01/09 10:08:42 IST
साल 2024

साल 2024

    साल 2024 के आगाज में ही क्रिकेट की दुनिया में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 8 दिनों के अंदर ही 2 क्रिकेटर्स ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है.

India Daily
हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन

    साउथ अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया है.

India Daily
एल्गर के बाद लिया संन्यास

एल्गर के बाद लिया संन्यास

    हेनरिक इस साल के शुरुआत में टेस्ट से संन्यास लेने वाले अफ्रीका के दूसरे प्लेयर हैं. उनसे पहले डीन एल्गर ने संन्यास का ऐलान किया था.

India Daily
फैसला लेना आसान नहीं था

फैसला लेना आसान नहीं था

    हेनरिक ने बताया कि वह टेस्ट फॉर्मेट से बहुत प्यार करते हैं, इसलिए रिटायरमेंट लेना आसान नहीं था, काफी सोच समझ कर उन्होंने यह फैसला किया है.

India Daily
टेस्ट खेलकर खुश हैं क्लासेन

टेस्ट खेलकर खुश हैं क्लासेन

    हेनरिक क्लासेन ने आगे लिखा कि टेस्ट खेलना शानदार रहा और मुझे खुशी है कि मैंने देश का प्रतिनिधित्व कर सका.

India Daily
लिमिटेड ओवर के बढ़िया खिलाड़ी हैं

लिमिटेड ओवर के बढ़िया खिलाड़ी हैं

    हेनरिक क्लासेन लिमिटेड यानी वनडे और टी20 फॉर्मेट के बढ़िया प्लेयर हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं.

India Daily
सिर्फ 4 टेस्ट खेल सके

सिर्फ 4 टेस्ट खेल सके

    क्लासेन का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा. उन्हें सिर्फ 4 टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसमें इस बल्लेबाज ने 13 की औसत से 104 रन बनाए हैं.

India Daily
हाई स्कोर 35 रन रहा

हाई स्कोर 35 रन रहा

    टेस्ट करियर में हेनरिक क्लासेन का हाई स्कोर 35 रन रहा. साल 2019 में डेब्यू करने वाले क्लासेन ने मार्च 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

India Daily
टी20 विश्व कप 2024 पर फोकस

टी20 विश्व कप 2024 पर फोकस

    हेनरिक क्लासेन वनडे और टी20 टीम का हिस्सा रहेंगे. आगामी टी20 विश्वकप 2024 पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं.

India Daily

शानदार फॉर्मे में चल रहे क्लासेन

    क्लासेन ने अफ्रीका के लिए अब तक 54 वनडे और 43 टी- 20 खेले हैं. पिछले कुछ समय से यह खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है. वनडे विश्व कप 2023 में उन्होंने जलवा दिखाया था.

More Stories