IPL के बाद टीम इंडिया का स्टार बना बेटा, माता-पिता टूटे-फूटे मकान में रहते हैं


Gyanendra Sharma
2024/01/11 23:24:33 IST

रिंकू सिंह नए स्टार

    रिंकू सिंह टीम के नए स्टार बन गए हैं. टी20 फॉर्मेट में रिंकू फिनिशर का रोल निभा रहे हैं.

एक ओवर में पांच छक्का लगा चर्चा में आए

    आईपीएल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रिंकू सिंह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने छह बॉल पर पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी.

आईपीएल के दम पर टीम में मिली जगह

    आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. लेकिन आज भी उनके माता-पिता खान चंद व मीणा देवी गोविला गैस एजेंसी के बने क्वार्टर में रहते हैं.

क्यों पुराने मकान में रहते हैं माता-पिता

    रिंकू सिंह देश के नामी क्रिकेटर बन गए हैं. रिंकू सिंह ने एक बड़ा मकान भी बनवा लिया है. लेकिन आज भी इस पुराने मकान से उनके माता पिता का लगाव है.

सिलेंडर ढोने का काम

    रिंकू सिंह अपने माता-पिता के साथ इसी क्वार्टर में रहकर पले- बढ़े. साथ ही उन्होंने पिता के साथ सिलेंडर ढोने का भी काम किया था.

पिता ने सिलेंडर का काम जारी रखा है

    हर सुविधा होने के बावजूद आज भी रिंकू सिंह के माता-पिता गोविला गैस एजेंसी में बने पुराने क्वार्टर में रह रहे हैं और अभी भी उनके पिता सिलेंडर का काम कर रहे हैं.

दो कमरों का क्वार्टर

    दोनों बेहद साधारण लाइफ जी रहे हैं. दो कमरों के बने छोटे से क्वार्टर में अपनी पत्नी के साथ वह शुरू से रहते हुए आए हैं.

रिंकू के पिता ने क्या कहा?

    इस मकान के बारे में रिंकू के पिता ने कहा-मैं अलीगढ़ में सबसे पहले इसी गैस गोदाम में रहा था. इन्हीं क्वार्टर में रहकर मैंने अपने बच्चों को पढ़ाया है.

More Stories