'खाओ मां कसम', गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप क्यों बने सोशल मीडिया सेंसेशन?


India Daily Live
2024/09/10 13:45:59 IST

पेरिस पैरालंपिक 2024

    पेरिस पैरालंपिक 2024 गेम्स खत्म हो गए हैं. भारत ने इस बार रिकॉर्ड 29 मेडल अपने नाम किए हैं.

Credit: Twitter

7 गोल्ड आए

    इस बार देश के खाते में कुल 7 गोल्डे आए, गोल्ड मेडलिस्ट में पैरा जैवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह भी शामिल हैं.

Credit: Twitter

पहले सिल्वर जीता था

    नवदीप ने पुरुषों की भाला फेंक एफ41 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीता था, जो बाद में गोल्ड में तब्दील हो गया.

Credit: Twitter

कैसे मिला गोल्ड

    भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में ईरान के बेत सयाह सादेघ ने गोल्ड जीता था, जिन्हें "खेल भावना के विपरीत आचरण" के चलते अयोग्य घोषित करार दिया गया, लिहाजा नवदीप का सिल्वर गोल्ड में तब्दील हो गया.

Credit: Twitter

सोशल मीडिया सेंसेशन बने

    भारत को पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड दिलाने के बाद नवदीप ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं.

Credit: Twitter

मजेदार स्टाइल

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नवदीप ने अपने कोच से हुई बातचीत का खुलासा किया, वो भी मजेदार स्टाइल में...

Credit: Twitter

थ्रो नहीं देख पाए थे

    नवदीप ने बताया कि जब मैंने पहला थ्रो किया और वो 46 मीटर गया, लेकिन मैं देख नहीं पाया कि वो कितनी दूर गया.

Credit: Twitter

कोच से क्या बोले?

    मैं कोच के पास गया और उनसे पूछा कि मैंने कितना थ्रो किया? कोच बोले- 46.32. इस पर मैंने उनसे कहा अरे नहीं सर. तो उन्होंने कहा हां.

Credit: Twitter

'खाओ मां कसम'

    कोच के जवाब पर मैने उनसे कहा ठीक है फिर 'खाओ मां कसम'. तो कोच बोले सच में थ्रो इतना ही थी. फिर जाकर मुझे यकीन हुआ.

Credit: Twitter

नवदीप सिंह कहां से आते हैं

    नवदीप सिंह हरियाणा के पानीपत से आते हैं. उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. पिता दूध डेयरी चलाते हैं

Credit: Twitter
More Stories