कौन है वो शख्स, जिसे देखकर क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना
India Daily Live
2024/07/18 13:22:32 IST
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं.
Credit: Twitterस्टाइलिश बैटर
अपनी स्टाइलिश बैटिंग के चलते वो विरोधियों पर कहर बनकर टूटती हैं और टीम को अकेले के दम पर मैच जिताती हैं.
Credit: Twitterकैसे बनीं क्रिकेटर?
मंधाना के जन्मदिन पर आपको ये जानना जरूरी है कि वो कैसे क्रिकेट में आईं और आज स्टार बल्लेबाज बनीं.
Credit: Twitterभाई हैं कारण
स्मृति मंधाना के क्रिकेट के प्रति लगाव के पीछे उनके भाई श्रवण रहे हैं. वो भाई को देखकर ही क्रिकेटर बनी हैं.
Credit: Twitterभाई के साथ प्रैक्टिस
दरअसल, उनके भाई श्रवण जब प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड जाया करते थे तो मंधाना भी हमेशा उनके साथ जाती थीं.
Credit: Twitterभाई को फॉलो किया
मंधाना ने एक दिन सोचा कि जिस तरह से भाई बैटिंग करता है वो भी उसी तरह खेल सकती हैं.
Credit: Twitterशिखर पर पहुंचीं
यहीं से मंधाना का क्रिकेटिंग सफर शुरू हुआ और क्रिकेट खेलते-खेलते स्मृति आज शिखर पर पहुंच चुकी हैं.
Credit: Twitterपिता को पसंद है लेफ्टी बैटर
स्मृति मंधाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को बाएं हाथ वाले बल्लेबाज बेहद पसंद रहे हैं, इसी वजह से भाई-बहन दोनों लेफ्ट हैंडर बने.
Credit: Twitterक्रिकेट करियर
मंधाना भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. 7 टेस्ट में 629, 85 वनडे में 3585 जबकि 136 टी20 मैचों में 3320 रन बना चुकी हैं.
Credit: Twitter