कौन है वो शख्स, जिसे देखकर क्रिकेटर बनीं स्मृति मंधाना


India Daily Live
2024/07/18 13:22:32 IST

स्मृति मंधाना

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं.

Credit: Twitter

स्टाइलिश बैटर

    अपनी स्टाइलिश बैटिंग के चलते वो विरोधियों पर कहर बनकर टूटती हैं और टीम को अकेले के दम पर मैच जिताती हैं.

Credit: Twitter

कैसे बनीं क्रिकेटर?

    मंधाना के जन्मदिन पर आपको ये जानना जरूरी है कि वो कैसे क्रिकेट में आईं और आज स्टार बल्लेबाज बनीं.

Credit: Twitter

भाई हैं कारण

    स्मृति मंधाना के क्रिकेट के प्रति लगाव के पीछे उनके भाई श्रवण रहे हैं. वो भाई को देखकर ही क्रिकेटर बनी हैं.

Credit: Twitter

भाई के साथ प्रैक्टिस

    दरअसल, उनके भाई श्रवण जब प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड जाया करते थे तो मंधाना भी हमेशा उनके साथ जाती थीं.

Credit: Twitter

भाई को फॉलो किया

    मंधाना ने एक दिन सोचा कि जिस तरह से भाई बैटिंग करता है वो भी उसी तरह खेल सकती हैं.

Credit: Twitter

शिखर पर पहुंचीं

    यहीं से मंधाना का क्रिकेटिंग सफर शुरू हुआ और क्रिकेट खेलते-खेलते स्मृति आज शिखर पर पहुंच चुकी हैं.

Credit: Twitter

पिता को पसंद है लेफ्टी बैटर

    स्मृति मंधाना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता को बाएं हाथ वाले बल्लेबाज बेहद पसंद रहे हैं, इसी वजह से भाई-बहन दोनों लेफ्ट हैंडर बने.

Credit: Twitter

क्रिकेट करियर

    मंधाना भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. 7 टेस्ट में 629, 85 वनडे में 3585 जबकि 136 टी20 मैचों में 3320 रन बना चुकी हैं.

Credit: Twitter
More Stories