Shubman Gill का टी20 में खेल खत्म, विराट कोहली की वापसी से बिगड़ा मामला!


Gyanendra Sharma
2024/01/14 22:44:18 IST

टी20 में जगह

    भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार कहे जाने वाले शुभमन गिल का फॉर्म खराब चल रहा है. विराट कोहली के टीम में लौटने से उनकी जगह टी20 में चली गई है.

शुभमन गिल का क्या होगा?

    अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में शुभमन गिल नहीं खेले. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल के ऊपर यशस्वी जयसवाल को तवज्जो मिली है.

शुभमन गिल की चुनौतियां बढ़ी

    क्या टी20 फॉर्मेट में शुभमन गिल की चुनौतियां बढ़ गई हैं? माना जा रहा है कि भारतीय टी20 टीम में शुभमन गिल की वापसी आसान नहीं होने वाली है.

विराट कोहली ने बिगाड़ा खेल

    शुभमन गिल के लिए रास्ते आसान नहीं होने वाले हैं. इसके पीछे कई वजहें हैं. भारतीय टी20 टीम में तकरीबन 14 महीने बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है.

यशस्वी जयसवाल से टक्कर

    टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना शुभमन गिल के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा शुभमन गिल की राहों में यशस्वी जयसवाल बड़ा रोड़ा बनने वाले हैं.

यशस्वी जयसवाल को तवज्जो

    यशस्वी जयसवाल लेफ्ट हैंडर हैं, जबकि शुभमन गिल राइट हैडेंड बैट्समैन हैं. लिहाजा, रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर यशस्वी जयसवाल को तवज्जो मिलने के आसार हैं.

आक्रमक खेल से बनाई जगह

    यशस्वी जयसवाल फिलहाल लय में हैं. वे आते ही गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं. ऐसे में उनको टीम से बाहर करना अब आसान नहीं रहने वाला है.

शुभमन गिल की दिक्कत

    शुभमन गिल शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करते हैं. शुभमन गिल ने आईपीएल के 91 मैचों में 134.07 की स्ट्राइक रेट और 37.7 की एवरेज से 2790 रन बनाए हैं.

More Stories