Salman Khan Birthday: जब चॉकलेटी बॉय के जादू से दर्शकों ने दे दिया दिल


Antriksh Singh
2023/12/27 03:51:24 IST

सलमान खान का जन्मदिन

    क्रिसमस का खुमार अभी टूटा नहीं है और नए साल की धूम मची हुई है, इसी बीच बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान का जन्मदिन आ गया है!

58 साल

    सलमान 27 दिसंबर को 58 साल के हो रहे हैं. 'टाइगर 3' के सुपरस्टार कभी प्यार के मामले में दीवानें लड़के भी हुआ करते थे.

चॉकलेटी हीरो भी थे

    वो चॉकलेटी हीरो भी थे जिन्हें उस इमेज में टक्कर देना किसी के लिए आसान नहीं था.

लवबॉय

    आज भाईजान के जन्मदिन पर आइए उनके लवबॉय से टाइगर तक के सफर पर चलते हैं...

हम आपके हैं कौन!

    ये शायद सलमान खान की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म है. इसमें वो एक आदर्श बेटा, प्रेमी, भाई, देवर और अच्छे डांसर थे. इस फिल्म में लवबॉय सलमान खूब चमके.

जुड़वा

    इस फिल्म में एक नहीं बल्कि दो सलमान थे, और दोनों ही हंसाने में माहिर थे. ये डेविड धवन के दौर की फिल्म थी, जहां कॉमेडी राज करती थी.

बीवी नं. 1

    बेवफाई की बात करें तो "बीवी नं. 1" वो फिल्म है. सैटेलाइट टीवी पर बार-बार दिखाई जाने वाली इस फिल्म में भी धवन का जादू चलता है.

हम दिल दे चुके सनम

    "हम दिल दे चुके सानम" एक ऐसे शख्स की कहानी है जो संगीत सीखते हुए प्यार पा लेता है. इस फिल्म में सलमान का एक अलग ही रूप दिखा.

हम साथ साथ हैं

    ये सबसे ज्यादा शर्मीले सलमान खान हैं जिन्हें आप देख सकते हैं. 'हम साथ साथ हैं' सलमान के फैंस के लिए एक अनोखी फिल्म है जो कभी पुरानी नहीं होगी.

More Stories