7 ओवर में कूट दिए 122 रन, तय हो गया SA20 का फाइनल


Antriksh Singh
2024/02/09 06:49:18 IST

डरबन सुपर जायंट्स

    SA20 के दूसरे क्वालिफायर मैच में डरबन सुपर जायंट्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को हरा दिया है.

Credit: Social Media

211 रनों का स्कोर

    डरबन ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में जोबर्ग 142 पर ढेर हो गई.

Credit: Social Media

प्लेयर ऑफ द मैच

    इस मैच में 30 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन हीरो साबित हुए

Credit: Social Media

वियान मुल्डर फिर संकटमोचक

    ने भी 23 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली.

Credit: Social Media

अंतिम 7 ओवरों में 122 रन

    डरबन की टीम ने अंतिम 7 ओवरों में 122 कूट डाले. सबसे कम रन 19वें ओवर में (6) आए.

Credit: Social Media

दो बार 29 रन बने

    इस दौरान 15 और 18वें ओवर में 29-29 रन बनाए गए.

Credit: Social Media

बाकी ओवरों में ऐसे बहे रन

    चौदहवें ओवर में, 10 रन बने. सोलहवें ओवर में, 14 रन बने. सत्रहवें ओवर में, 11 रन बने. बीसवें ओवर में, 13 रन बने.

Credit: Social Media

किनके बीच होगा अब फाइनल

    अब सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपर किंग्स के लिए खिताबी मैच होगा.

Credit: Social Media

कब होगा SA20 का फाइनल

    ये मुकाबला 10 फरवरी को न्यूलैंड के केप टाउन में रात 9 बजे होगा.

Credit: Social Media
More Stories