SA T20: 8 छक्के 4 चौके...इस बल्लेबाज ने मचाई, 35 गेंद पर ठोक डाले 85 रन
Bhoopendra Rai
2024/01/12 10:19:07 IST
SA T20 LEAGUE 2024
साउथ अफ्रीका में इन दिनों साउथ अफ्रीका टी20 लीग चल रहा है. इस लीग के दूसरे मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से तबाही मचा दी.
हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने टीम को संभाला और 35 गेंदों पर 85 रन कूट डाले.
8 छक्के और 4 चौके
हेनरिक क्लासेन ने इस विस्फोटक पारी में 8 छक्के और 4 चौके लगाए. उनका स्ट्राईक रेट 242.86 का है.
क्लासेन ने दिलाई जीत
हेनरिक क्लासेन की पारी के दम पर डरबन टीम ने शुरुआती विकेट गंवाने के बाद वापसी की और मैच जीत लिया.
208 रनों का टारगेट
इस मुकाबले में एमआई कैपटाउन ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे.
11 रनों से जीती डरबन सुपर जायंट्स
207 रनों के जवाब में डरबन सुपर जायंट्स ने DLS नियम के तहत 11 रनों से जीत दर्ज की.
मैच का हाल
टीम ने 16.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर 177 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश हुई. लिहाजा DLS के नियम के तहत मैच का रिजल्ट घोषित किया गया.
प्लेयर ऑफ द मैच
85 रनों की पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को प्लेयर ऑफ द मै चुना गया. उनकी पारी देख फैंस स्टेडियम में खूब झूमे..
तगड़े फॉर्म में हैं क्लासेन
हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2023 के बाद से ही तगड़े फॉर्म में हैं. वनडे विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी ने कमाल की पारियां खेली थीं.
Key प्लेयर हैं क्लासेन
आगामी टी20 विश्व कप 2024 में हेनरिक क्लासेन कई गेंदबाजों के लिए काल साबित होने वाले हैं. वह अफ्रीका टीम के key प्लेयर बनकर उभरे हैं.