रोहित शर्मा ने वाइफ रितिका सजदेह के बर्थडे पर लुटाया प्यार, शेयर की दिलकश तस्वीरें
Gyanendra Tiwari
2024/12/21 12:07:22 IST
रितिका का जन्मदिन
भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का आज जन्मदिन हैं.
Credit: Social Mediaहिटमैन ने किया विश
पत्नी रितिका के जन्मदिन के खास मौके पर हिटमैन रोहित शर्मा ने खास अंदाज में बधाई दी है.
Credit: @rohitsharma45इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर कर रितिका सजदेह को जन्मदिन की बधाई दी है.
Credit: @rohitsharma45रोहित ने क्या लिखा?
रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं Rits. मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए आभारी हूं, यह जानते हुए कि तुम मेरे साथ हो. आपका दिन शुभ हो."
Credit: @rohitsharma452015 में हुई थी शादी
रोहित और रितिका 13 दिसंबर 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे.
Credit: @rohitsharma45दूसरी बार पिता बने थे रोहित
बीते 15 नवंबर को रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया था. रोहित की एक बेटी भी है.
Credit: @rohitsharma4537 साल की हुई रितिका
रितिका का जन्म 21 दिसंबर 1987 को हुआ था. आज वह 37 साल की हो गई हैं.
Credit: Social Mediaरोहित भी 37 साल के
वहीं, हिटमैन शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ था. वह भी 37 साल के हैं.
Credit: Social Mediaऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं रोहित
रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा.
Credit: Social Media