रणजी ट्रॉफी में कैसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, 72 की औसत से बनाए हैं रन
Praveen Kumar Mishra
2025/01/22 14:15:17 IST
रणजी में रोहित
रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
Credit: @BCCIरोहित की वापसी
रोहित रणजी में 10 सालों बाद खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
Credit: @BCCI3892 रन
हिटमैन ने अपने करियर में 42 मैचों में 3892 रन बनाए हैं.
Credit: @BCCIरोहित के 14 शतक
रोहित ने इस दौरान 14 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.
Credit: @BCCI72 का औसत
भरतीय कप्तान का इस दौरान औसत 72.07 का रहा है.
Credit: @BCCIरोहित का तिहरा शतक
रोहित का रणजी में उच्चतम स्कोर नाबाद 309 रन रहा है.
Credit: @BCCI