वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार कभी भुलाई नहीं जा सकती. उस हार से सिर्फ फैंस ही नहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद निराश थे.
खुलकर बात की
पूरे टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में मिली हार पर पहली बार खुलकर बातचीत की है.
मुश्किल है हार को भुलाना
रोहित शर्मा ने बताया कि उस हार से बाहर निकलना बेहद मुश्किल रहा है. इसके लिए उन्होंने तमाम तरह के प्रयास किए हैं.
आगे बढ़ना बहुत कठिन था
रोहित ने कहा 'फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था'. मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा.'
सभी खिताब उठाने का सपना देख रहे थे
रोहित ने आगे बताया 'कि मैं फैंस और उन तमामल लोगों के लिए महसूस कर सकता हूं, वे सभी उस विश्व कप को उठाने का सपना देख रहे थे.'
निराश होता हूं
रोहित ने बताया 'जब मैं विश्व कप के बारे में अधिक से अधिक सोचता हूं तो मुझे काफी निराशा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सफल नहीं हो पाए.
फैंस ने मुझे ठीक किया
रोहित ने बताया कि 'लोग मेरे पास आ रहे हैं, मुझसे कह रहे हैं कि उन्हें टीम पर गर्व है, इससे मुझे अच्छा महसूस हुआ, उनके साथ-साथ मैं भी ठीक हो रहा था. मुझे लगा, ठीक है, ये ऐसी चीजें हैं जो आप सुनना चाहते हैं.'
खिलाड़ी को समझना जरूरी है
रोहित ने बताया कि 'लोग जब यह समझते हैं कि खिलाड़ी किस दौर से गुजर रहा होगा और अपनी उस निराशा, उस गुस्से को बाहर नहीं लाते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है.'
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा था भारत का सपना
आपको बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया था.