16 पारियों में 10 की औसत और 166 रन, इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है रोहित का फॉर्म
Praveen Kumar Mishra
2025/02/07 12:21:43 IST
रोहित का खराब फॉर्म
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने यादगार नहीं रहे हैं.
Credit: Social Mediaटीम इंडिया के लिए चिंता
रोहित की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है.
Credit: Social Mediaरोहित ने बनाए 2 रन
भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर ऑउट हो गए.
Credit: Social Mediaरोहित के खराब आंकड़े
इसी के साथ वे पिछली 16 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में बुरी तरह से फेल रहे हैं.
Credit: Social Mediaशर्मा का खराब औसत
रोहित ने पिछली 16 पारियों में सभी फॉर्मेट में 10 की औसत के साथ 166 रन बनाए हैं.
Credit: Social Mediaचैंपियंस ट्रॉफी में असर
शर्मा का खराब फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.
Credit: Social Media