पिछले 8 सालों में विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं वनडे के असली चेजमास्टर, आंकड़े कर रहे हैरान


Praveen Kumar Mishra
2025/02/09 10:46:18 IST

चेजमास्टर का दर्जा

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का चेजमास्टर कहा जाता है.

Credit: Social Media

कोहली हैं पीछे

    पिछले 8 सालों में कोहली के आंकड़े इसकी गवाही नहीं दे रहे हैं.

Credit: Social Media

रोहित पहले नंबर पर

    रन चेज करते हुए वनडे में रोहित शर्मा का नाम आता है.

Credit: Social Media

1. रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा ने साल 2017 के बाद से वनडे में चेज करते हुए 3151 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

2. विराट कोहली

    इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने इस दौरान 58 पारियों में 2974 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

3. शाई होप

    वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने वनडे में चेज करते हुए पिछले 8 सालों में 60 पारियों में 2400 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

4. बाबर आजम

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का ने इस फॉर्मेट में चेज करते हुए 51 पारियों में 2214 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

5. फखर जमान

    पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 2017 के बाद से वनडे में चेज करते हुए 46 पारियों में 2014 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media
More Stories