India Daily Webstory

जडेजा CSK के लिए बनाएंगे कौन सा महारिकॉर्ड?


Praveen Kumar Mishra
Praveen Kumar Mishra
2025/04/25 14:15:04 IST
जडेजा की नजर बड़े रिकॉर्ड पर

जडेजा की नजर बड़े रिकॉर्ड पर

    IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. आज, 25 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेपॉक में होने वाले मैच में उनके पास इतिहास रचने का मौका है.

India Daily
Credit: Social Media
ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड है खतरे में

ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड है खतरे में

    CSK के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी ड्वेन ब्रावो के नाम है. ब्रावो ने 113 पारियों में 140 विकेट लिए हैं. जडेजा 167 पारियों में 138 विकेट के साथ बस 3 विकेट पीछे हैं

India Daily
Credit: Social Media
चेपॉक में जडेजा का जादू

चेपॉक में जडेजा का जादू

    चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम जडेजा के लिए हमेशा खास रहा है. उनकी कसी हुई स्पिन गेंदबाजी चेपॉक की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करती है. आज SRH के खिलाफ वे अपनी फिरकी से कहर बरपा सकते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
जडेजा का IPL प्रदर्शन

जडेजा का IPL प्रदर्शन

    जडेजा ने CSK के लिए 186 IPL मैचों में 138 विकेट लिए हैं, जिसमें 3 बार चार विकेट और 1 बार पांच विकेट शामिल हैं. उनका औसत 28.21 और इकोनॉमी रेट 7.60 है। वे मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों को बांधकर रखते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
150 विकेट का माइलस्टोन भी करीब

150 विकेट का माइलस्टोन भी करीब

    जडेजा न सिर्फ IPL में CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं, बल्कि T20 क्रिकेट (IPL + चैंपियंस लीग T20) में CSK के लिए 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन सकते हैं. अभी उनके पास 147 विकेट हैं.

India Daily
Credit: Social Media
रविचद्रन अश्विन भी शामिल

रविचद्रन अश्विन भी शामिल

    रविचंद्रन अश्विन का नाम चेन्नई के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. अश्विन ने 95 विकेट अपने नाम किए हैं.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories