'मेरे बेटे पर रिवाबा ने किया जादू-टोना', जडेजा के पिता ने लगाए गंभीर आरोप


Suraj Tiwari
2024/02/09 18:17:51 IST

सुर्खियों में रवींद्र जडेजा

    भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस बार अपने परिवारिक वजहों से सुर्खियों में हैं.

Credit: X (Twitter)

जडेजा के पिता ने लगाया आरोप

    रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह ने उनकी पत्नी रिवाबा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Credit: X (Twitter)

जादू-टोना

    उन्होंने कहा है कि रिवाबा ने जडेजा के ऊपर जादू-टोना कर दिया है.

Credit: X (Twitter)

दोनों के बीच पहले जैसा रिश्ता नहीं

    साथ ही ये भी कहा कि जडेजा और रिवाबा के बीच रिश्ता भी अब पहले जैसा नहीं है.

Credit: X (Twitter)

पांच साल से नहीं देखा पोती का चेहरा

    रिवाबा ने पिछले पांच साल से उनके पोती का चेहरा तक नहीं देखने दिया.

Credit: X (Twitter)

परिवार में कलह

    रिवाबा ने जडेजा को परिवार से दूर कर दिया है.

Credit: X (Twitter)

जडेजा ने पिता के आरोपों पर प्रतिक्रिया

    हालांकि जडेजा ने पिता के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है.

Credit: X (Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे जडेजा

    रवींद्र जडेजा अभी इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे टेस्ट सीरीज में चोटिल होने की वजह से एनसीए में ट्रीटमेंट ले रहे हैं.

Credit: X (Twitter)

जामनगर उत्तर से विधायक

    रिवाबा जडेजा वर्तमान में गुजरात के जामनगर उत्तर से विधायक हैं.

Credit: X (Twitter)
More Stories