अश्विन की स्पिन से खतरनाक है उनकी लव स्टोरी
Babli Rautela
2024/12/18 14:39:38 IST
रविचंद्रन अश्विन ने लिया संन्यास
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है, जो उनके करियर का एक अहम मोड़ है.
Credit: Social Media'प्लेयर ऑफ द मैच'
अश्विन ने 2023 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई टेस्ट में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था.
Credit: Social Mediaअश्विन की पत्नी प्रीति नारायण
पहले टेस्ट मैच की जीत के बाद अश्विन का इंटरव्यू उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
Credit: Social Mediaअश्विन और प्रीति की लव स्टोरी
अश्विन और प्रीति की प्रेम कहानी बहुत ही खास रही है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और अश्विन ने 7वीं क्लास से ही प्रीति को पसंद करना शुरू किया था.
Credit: Social Mediaक्रिकेट के मैदान में किया प्रपोज
अश्विन ने एक बार क्रिकेट के मैदान में प्रीति को प्रपोज किया. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी लाइफ में सिर्फ तुमको ही पसंद किया है और यह 10 सालों में नहीं बदला है'
Credit: Social Media10 साल की दोस्ती और प्यार
अश्विन और प्रीति ने करीब 10 साल तक दोस्ती की, जिसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू की. यह लंबी दोस्ती और भरोसे का फल था, जो अंत में शादी तक पहुंचा.
Credit: Social Mediaअश्विन और प्रीति की शादी
अश्विन और प्रीति ने 13 नवंबर 2011 को शादी की. उनकी शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे, लेकिन यह एक गहरी और सच्चे रिश्ते की शुरुआत थी.
Credit: Social Mediaअश्विन और प्रीति का परिवार
अश्विन और प्रीति का एक खुशहाल परिवार है. उनकी दो प्यारी बेटियां हैं, जिनका नाम अकीरा और आध्या है.
Credit: Social Media