Ranji Trophy 2024: मयंक अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम ने बनाया कप्तान
Bhoopendra Rai
2023/12/28 11:53:49 IST
मयंक अग्रवाल
5 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024 की सीजन शुरू होने वाला है. इस सीजन टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल को गुड न्यूज मिली है.
कर्नाटक टीम ने बनाया कप्तान
दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आगामी रणजी ट्रॉफी 2024 में कर्नाटक की टीम ने अपना कप्तान बनाया है.
निकिन जोस
कर्नाटक टीम ने प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज निकिन जोस उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी है. वह मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं.
पहला मैच कब?
रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम को अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ हुबली में 5 से 8 जनवरी तक खेलना है.
2023 में रनों की बारिश
मयंक अग्रवाल ने 2022-23 के घरेलू सत्र में कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने 9 मैचों में 990 रन बनाए थे.
3 शतक 6 अर्धशतक
साल 2023 में मयंक के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे. इसी प्रदर्शन का फायदा उन्हें मिला है.
KL राहुल
कर्नाटक की टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली, क्योंकि वो जनवरी- फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलेंगे.
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
भले ही मयंक अग्रवाल ने 2023 में 990 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है. वह 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
2022 में खेला था आखिरी टेस्ट
मयंक अग्रवाल ने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं.
मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मयंक अग्रवाल (कप्तान), रविकुमार समर्थ, देवदत्त पड्डिकल, निकिन जोस, मनीष पांडे, शुभांग हेगडे, शरत श्रीनिवास, विशाख विजयकुमार, वासुकी कौशिक, विद्वत कावेरप्पा, के शशिकुमार, सुजय सतेरी, डी निश्चल, एम वेंकटेश, किशन एस बेडारे, एसी रोहित कुमार.