भारत को मिला नया 'जडेजा', 9 विकेट लेकर मचाई तबाही, 27 मैचों में किए 124 शिकार


Bhoopendra Rai
2024/01/16 08:44:54 IST

गुजरात की ऐतिहासिक जीत

    रणजी ट्रॉफी 2024 में राउंड 2 के तहत सोमवार को गुजरात ने कर्नाटक के खिलाफ 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

110 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी कर्नाटक

    गुजरात की टीम ने सितारों से सजी कर्नाटक को 110 रन का टारगेट दिया, जिसका पीछा करते हुए वह 103 रन पर ढेर हो गई.

सिद्धार्थ देसाई का जलवा

    गुजरात की जीत में सिद्धार्थ देसाई ने 9 विकेट लेकर बड़ा योगदान दिया. उनकी फिरकी के सामने कर्नाटक के बल्लेबाज टिक नहीं सके.

सिद्धार्थ ने दिया अहम योगदान

    बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने दूसरे पारी में 13 ओवर में 4 मेडन डाले और 42 रन देकर 7 शिकार किए और कर्नाटक के जबड़े से जीत छीन ली.

9 विकेट लेकर मचाई तबाही

    सिद्धार्थ देसाई ने कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में कुल 9 विकेट लिए. पहली पारी में उन्हें 2 जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट निकाले.

कौन हैं सिद्धार्थ देसाई?

    सिद्धार्थ का जन्म 16 अगस्त साल 2000 में अहमदाबाद में हुआ था. वह गुजरात की मुख्य टीम से पहले गुजरात की अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे चुके हैं.

सिद्धार्थ की खासियत

    सिद्धार्थ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है. साथ ही लोअर ऑर्डर में वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर करते हैं.

27 फर्स्ट क्लास मैचों में 124 विकेट

    इस स्टार आलराउंडर के नाम नाम 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 124 विकेट दर्ज हैं. साथ ही 20 लिस्ट ए मुकाबलों में वह 25 विकेट ले चुके हैं.

अंडर- 19 टीम के लिए खेल चुके हैं

    सिद्धार्थ भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं. यूएई के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में 24 रन देकर 6 विकेट लेते हुए उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं.

जडेजा क्यों कहा जा रहा?

    सिद्धार्थ को भविष्य का जडेजा कहा जा रहा है, क्योंकि वह टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर जडेजा की तरह खेलते हैं. खास बात ये है कि सिद्धार्थ भी जडेजा की तरह गुजरात से आते हैं.

More Stories