'पिक्चर अभी बाकी है'...Cheteshwar Pujara ने 157* रन ठोक उड़ाए गेंदबाजों के होश, क्या होगी वापसी?


Bhoopendra Rai
2024/01/07 09:57:17 IST

चेतेश्वर पुजारा

    हाल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौर किया था, जहां टेस्ट सीरीज में स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को नहीं चुना गया था.

157 रन ठोके

    टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले ही मैच में नाबाद 157 रन ठोक तबाही मचा दी है.

वापसी का दावा

    पुजारा सौराष्ट्र टीम से खेल रहे हैं. उन्होंने झारखंड के खिलाफ नाबाद 157 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोका है.

दोहरे शतक के करीब पुजारा

    पुजारा ने 239 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 19 चौके लगाए. वह 157 रनों पर नाबाद हैं. तीसरे दिन वह दोहरा शतक भी पूरा कर सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ वापसी हो सकती है

    इसी महीने भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है, जिसमें पुजारा वापसी कर सकते हैं. इससे पहले वह रणजी में और कमाल दिखाएंगे.

राटकोट में चल रहा मैच

    दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024 में चेतेश्वर पुजारा की टीम सौराष्ट्र का पहला मुकाबला झारखंड के खिलाफ है, जो राजकोट में चल रहा है.

142 रन पर सिमटी झारखंड

    झारखंड ने पहली पारी में 142 रन बनाए हैं. टीम पहले ही दिन सिर्फ 49 ओवर खेल सकी और आलराउट हो गई.

सौराष्ट्र के पास 264 रनों की लीड

    142 रनों के जवाब में सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 406 रन बनाए हैं और 264 रनों की लीड ले ली है.

More Stories