रणजी में 'विराट' के लाडले का जलवा, 1 ही मैच में 3 खिलाड़ियों ने ठोकी सेंचुरी
Bhoopendra Rai
2024/02/19 12:09:28 IST
रणजी ट्रॉफी 2024
रणजी ट्रॉफी 2024 में इलाइट ग्रुप सी के हत कर्नाटक और चंडीगढ़ के बीच हुबली में मुकाबला खेला जा रहा है.
Credit: Twitterकर्नाटक बनाम चंडीगढ़
टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए कर्नाटक ने चंडीगढ़ को पहली पारी में 267 रनों पर समेटा फिर पहली पारी में 563 रन बनाए.
Credit: Twitter3 बैटर्स के शतक
कर्नाटक के लिए पहली पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक जमाए. इनमें मनीष पांडे, श्रीनिवास शरथ और आलराउंडर विजयकुमार वैशाख शामिल हैं.
Credit: Twitterविराट का लाडला
इन तीनों ही खिलाड़ियों ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और टीम को 500 रनों का आंकड़ा पार कराया. इनमें विराट कोहली का लाडला भी शामिल है.
Credit: Twitter1. मनीष पांडे, 148 रन
मनीष पांडे ने 5वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 181 गेंदों पर 148 रन बनाए. उन्होंने 17 चौके और 3 छक्के जड़े.
Credit: Twitter2. श्रीनिवास शरथ
कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 160 गेंदों पर शतक बनाया. इस दौरान उनके बैट से 11 चौके निकले हैं.
Credit: Twitter3. विजयकुमार वैशाख
विजय वैशाख ने आईपीएल 2023 में RCB के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने सीजन में 7 मैचों में 9 शिकार किए थे.
Credit: Twitterकरियर का पहला शतक
विजयकुमार वैशाख 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे, उन्होंने 141 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों के दम पर 103 रन बनाए.
Credit: Twitter