कुंबले को पीछे छोड़ अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड


Suraj Tiwari
2024/02/16 21:36:36 IST

राजकोट टेस्ट में मिली उपलब्धि

    इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने क्राउली को अपना शिकार बनाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Credit: google

500 विकेट लेने वाले गेंदबाज

    अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें जबकि अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

Credit: google

98वें टेस्ट मैच

    अश्विन ने इस उपलब्धि को 98वें टेस्ट मैच में हासिल की.

Credit: google

3300 से ज्यादा रन

    इस दौरान अश्विन के बल्ले से भी 5 शतक के साथ 3300 से ज्यादा रन निकले.

Credit: google

इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू

    अश्विन ने अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था.

Credit: google

अनिल कुंबले

    वहीं 105 टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया था.

Credit: google
More Stories