अश्विन के नाम हैं ऐसा रिकॉर्ड, जो उन्हें बनाता है भारत का सबसे बड़ा स्पिनर
Gyanendra Sharma
2024/12/18 18:35:01 IST
अश्विन का संन्यास
भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.
Credit: Social Mediaटेस्ट में 765 विकेट
उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए. अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
Credit: Social Mediaटी20 फॉर्मेट
उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं. अश्विन ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
Credit: Social Mediaटी-20 में 72 विकेट
टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए. हरभजन सिंह के नाम टी20 में 25 विकेट हैं.
Credit: Social Mediaश्रीलंका के खिलाफ डेब्यू
अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए.
Credit: Social Media37 बार लिए 5 विकेट
अश्विन के नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए. अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए हैं.
Credit: Social Mediaमुथैया मुरलीधरन
ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है. उन्होंने 67 बार ऐसा किया था.
Credit: Social Media