R Ashwin ने रचा इतिहास, कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था ये कमाल
India Daily Live
2024/02/23 14:09:15 IST
चौथा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है.
Credit: Twitterसीरीज का हाल
सीरीज में 2-1 से पीछे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स नेटॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
Credit: Twitterआर अश्विन
भारत के लिए पहली पारी में एक विकेट लेते ही आर अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Credit: Twitterऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर
अश्विन अब एक टीम के खिलाफ टेस्ट में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने हैं.
Credit: Twitterदुनिया के 7वें क्रिकेटर
अश्विन दुनिया के 7वें क्रिकेटर बने हैं, जिन्होंने 1 ही टीम के खिलाफ हजार रन बनाए और 100 विकेट निकाले.
Credit: Twitterजॉनी बेयरस्टो
आर अश्विन ने इंग्लैंड के स्टार बैटर जॉनी बेयरस्टो को LBW करके यह खास उपलब्धि हासिल की है.
Credit: Twitter23 मैचों में कमाल
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैचों की 42 पारियों में 100 विकेट और 1 हजार न पूरे किए हैं.
Credit: Twitterसबसे पहले किसने किया था ये कमाल
एक टीम के खिलाफ एक हजार रन और 100 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के George Giffen ने किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खियाफ ये कमाल किया था.
Credit: Twitter