IND W vs WI W: प्रतिका रावल के वनडे डेब्यू की कहानी है दिलचस्प?


Babli Rautela
2024/12/22 14:36:01 IST

प्रतिका रावल ने किया वनडे डेब्यू

    24 साल की प्रतिका रावल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है.

Credit: X

टीम इंडिया को मिली नई ओपनर

    वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल जा रहे वनडे मैच में प्रतिका स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करने उतरीं.

Credit: X

150वीं खिलाड़ी कैप्ड खिलाड़ी बनीं

    22 दिसंबर को वेस्टइंडीज की महिलाओं के खिलाफ डेब्यू करने वाली प्रतीक रावल भारतीय महिला टीम की 150वीं कैप्ड खिलाड़ी बन गईं.

Credit: X

घरेलू वनडे टूर्नामेंट

    प्रतीका रावल ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और घरेलू वनडे टूर्नामेंट में 155 गेंदों पर 161 रन बनाकर चर्चा में आईं थी.

Credit: X

दिल्ली से खेलती हैं प्रतिका रावल

    मनोविज्ञान की पढ़ाई करने वाली प्रतिका का दिल्ली के लिए क्रिकेट खेलने तक का सफर काफी संघर्ष भरा रहा है.

Credit: Social Media

अंडर-23 टी20 ट्रॉफी में की कप्तानी

    अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली की कप्तानी करते हुए, उन्होंने अपनी टीम के लिए 182 रन बनाए

Credit: Social Media

लिस्ट ए करियर में बनाए 1368 रन

    दिल्ली की सलामी बल्लेबाज ने अपने लिस्ट-ए करियर में 54.72 के औसत से 1,368 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

WPL में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से खेलीं

    प्रतिका रावल ने दिल्ली प्रीमियर लीग (WPL)के पहले एडिशन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से दो मैचों में 93 रन बनाए.

Credit: Social Media
More Stories