प्रगनाननंदा ने वर्ल्ड चैंपियन को हराया, विश्वनाथन आनंद से निकले आगे
Gyanendra Sharma
2024/01/17 18:22:37 IST
वर्ल्ड चैंपियन डिंग लीरेन को हराया
भारत के युवा चेस खिलाड़ी प्रगनाननंद ने वर्ल्ड चैंपियन डिंग लीरेन को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही वे विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए हैं.
रेटिंग अंक
18 साल प्रज्ञानानंद के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है.
रेटिंग अंक
18 साल प्रज्ञानानंद के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है.
टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट
प्रगनाननंदा और डिंग लिरेन के बीच टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में 16 जनवरी को ये मैच खेला गया, जिसमें प्रगनाननंदा ने अपनी छाप छोड़ी.
काले मोहरों के 62 चाल जीते
प्रज्ञानानंद ने काले मोहरों से खेलते हुए 62 चाल में जीत दर्ज की. वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
मैग्नस कार्लसन को हराया था
प्रगनाननंदा इससे पहले भी टॉप के शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भी हरा चुके हैं.
बचपन से खेल रहे चेस
प्रज्ञानानंद भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं. वो महज 10 साल की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर बन गए.