पैरालिंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में छाए हरविंदर और प्रीति
India Daily Live
2024/09/09 10:02:27 IST
पेरिस पैरालिंपिक
पेरिस पैरालिंपिक का रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी हुआ.
Credit: Social Media28 अगस्त को हुआ शुरू
28 अगस्त को शुरू हुए गेम्स में 168 पैरालिंपिक कमेटी के देशों ने हिस्सा लिया.
Credit: Social Mediaभारत का तिरंगा
क्लोजिंग सेरेमनी में करीब 4400 एथलीट्स पहुंचे. आर्चर हरविंदर सिंह और एथलीट प्रीति पाल ने परेड ऑफ नेशंस में भारत का तिरंगा थामा.
Credit: Social Mediaभारत ने जीता 29 मेडल
भारत का प्रदर्शन शानदार रहा, 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 29 मेडल जीते.
Credit: Social Mediaटोक्यो से बेहतर प्रदर्शन
भारत मेडल टैली में 18वें नंबर पर रहा. टोक्यो में देश ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे.
Credit: Social Media इमैनुएल मैक्रो भी पहुंचे
क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान अपनी पत्नी के साथ फ्रांस के प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रो भी पहुंचे.
Credit: Social Media