6 6 6: Naseem Shah ने तूफानी छक्कों से गर्दा उड़ा दिया!
India Daily Live
2024/10/08 13:07:21 IST
पहला टेस्ट
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है.
Credit: Twitterनसीम शाह
इस मैच के दूसरे दिन पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह ने तूफानी बैटिंग करते हुए छक्कों की बारिश कर दी.
Credit: Twitterतेज गेंदबाज हैं नसीम
नसीम एक तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी सटीक लाइन लेंथ और गति से बल्लेबाजों का विकेट निकालते हैं.
Credit: Twitterअलग अंदाज
लेकिन जब मुल्तान में दूसरे दिन बैटिंग करने उतरे तो अलग ही अंदाज में दिखे. उन्होंने 3 शानदार सिक्स जमाए.
Credit: Twitterबल्ले से जलवा
नसीम को देखकर लग ही नहीं रहा था कि एक तेज गेंदबाज बैटिंग कर रहा है, क्योंकि वो पूरे रंग में थे.
Credit: Twitter81 गेंदों पर 33 रन
नसीम ने 81 गेंदों का सामना किया और 33 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और तीन सिक्स शामिल रहे हैं.
Credit: Twitterतीन छक्के ठोके
नसीम शाह ने जैक लीच, शोएब बशीर के खिलाफ छक्के जड़े, जिन्हें देख स्टेडियम में मौजूद फैंस खुशी से जूझ उठे.
Credit: Twitterमैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 328 रन किए थे.
Credit: Twitterलंच तक 397 रन
अभी मुकाबले में दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म हुआ है. लंच तक पाकिस्तान 6 विकेट खोकर 397 रन बना चुका है.
Credit: Twitter