सचिन-पोंटिंग जैसे दिग्गजों से आगे निकले Kane Williamson, किया ये बड़ा कमाल
India Daily Live
2024/02/16 11:07:11 IST
न्यूजीलैंड ने जीता टेस्ट
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया.
Credit: Twitterकेन विलियमसन
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 133 रनों की नाबाद पारी खेली.
Credit: Twitter32वां शतक
केन विलियमसन के टेस्ट करियर का यह 32वां शतक रहा, जिसके दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Credit: Twitterविलियमसन ने दिग्गजों को पछाड़ा
केन विलियमसन टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस शतक के दम पर कई दिग्गजों को पछाड़ा.
Credit: Twitter172वीं पारी में 32वां शतक
केन विलियमन ने अफ्रीका के खिलाफ 172वीं पारी में 32वां शतक ठोक दिया. ये पिछले 7 मैचों में उनकी 7वीं सेंचुरी है.
Credit: Twitterदूसरे नंबर पर स्मिथ
टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक जमाने के मामले में पहले स्टीव स्मिथ थे, जिन्होंने 174 पारियां ली थीं, अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
Credit: Twitterतीसरे नंबर पर पोंटिंग
टेस्ट में सबसे तेज 32 सेंचुरी पूरी करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने176 पारियां ली थीं.
Credit: Twitterचौथे नंबर पर सचिन
चौथे नबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 179 पारी खेलने के बाद 32वां टेस्ट शतक जमाया था.
Credit: Twitterपांचवे नंबर पर यूनिस खान
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान का नाम है, जिन्होंने 193 टेस्ट पारी में 32वां शतक पूरा किया था.
Credit: Twitter