रहाणे-रिंकू नहीं इस स्टार को मिलेगी KKR की कप्तानी!
Gyanendra Sharma
2024/12/12 23:00:21 IST
आईपीएल
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया है.
Credit: Social Media वेंकटेश अय्यर पर खर्च किए 23.75 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर के टीम में शामिल किया.
Credit: Social Mediaनया कप्तान
केकेआर अब किसे कप्तान बनाएगी, इसे लेकर टीम मैनेजमेंट में चर्चा चल रही है.
Credit: Social Mediaअजिंक्य रहाणे का नाम आगे
पिछले दिनों कप्तानी की रेस में अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Credit: Social Mediaरहाणे के पास अनुभव
अजिंक्य रहाणे डोमेस्टिक लेवल पर मुंबई और यहां तक कि भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
Credit: Social Mediaरिंकू सिंह
रिंकू सिंह का नाम भी कप्तानी के लिए चल रहा है, लेकिन KKR मैनेजमेंट उनपर दवाब नहीं देना चाहती.
Credit: Social Mediaवेंकटेश अय्यर हैं विकल्प
वेंकटेश अय्यर कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है.
Credit: Social Mediaसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
अय्यर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. 8 मैच खेलकर 210 रन बनाए हैं. 161.53 का स्ट्राइक रेट विपक्षी टीमों पर कहर बनकर टूट रहा है.
Credit: Social Media