Team India का वो दिग्गज, जो पूरे करियर में कभी 0 पर आउट नहीं हुआ


India Daily Live
2024/04/25 07:02:33 IST

बृजेश पटेल

    बृजेश पटेल के नाम सबसे ज्यादा पारियां खेलकर भी 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है.

Credit: Twitter

47 पारियां खेलीं

    बृजेश पटेल ने 974 से 1979 के बीच भारत के लिए 47 पारियों में बैटिंग की.

Credit: Twitter

1215 रन किए

    बृजेश पटेल ने 29.63 की औसत से 1215 रन किए, उनका सर्वोच्च स्कोर 115 नाबाद रहा.

Credit: Twitter

21 टेस्ट 10 वनडे

    बृजेश पटेल ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले, लेकिन कभी जीरो पर आउट नहीं हुए.

Credit: Twitter

दुनिया में ऐसे 18 बल्लेबाज

    पूरी दुनिया में 18 बैटर ही ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम 30 पारियां खेलीं और कभी 0 पर आउट नहीं हुए.

Credit: Twitter

मिडिल ऑर्डर में बैटिंग

    बृजेश पटेल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, वे बाद में आईपीएल के चेयरमेन भी बने थे.

Credit: Twitter

बड़ौदा कनेक्शन

    बृजेश पटेल का जन्म गुजरात के बड़ौदा में हुआ था, अभी उनकी उम्र 70 प्लस हो चुकी है.

Credit: Twitter

1974 में डेब्यू

    बृजेश पटेल ने भारत के लिए साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 16 दिसंबर 1997 को आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.

Credit: Twitter

वनडे डेब्यू

    वनडे में इस दिग्गज ने 1974 में वनडे डेब्यू किया और आखिरी मुकाबला 1979 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

Credit: Twitter
More Stories