Team India का वो दिग्गज, जो पूरे करियर में कभी 0 पर आउट नहीं हुआ
India Daily Live
2024/04/25 07:02:33 IST
बृजेश पटेल
बृजेश पटेल के नाम सबसे ज्यादा पारियां खेलकर भी 0 पर आउट ना होने का विश्व रिकॉर्ड है.
Credit: Twitter47 पारियां खेलीं
बृजेश पटेल ने 974 से 1979 के बीच भारत के लिए 47 पारियों में बैटिंग की.
Credit: Twitter1215 रन किए
बृजेश पटेल ने 29.63 की औसत से 1215 रन किए, उनका सर्वोच्च स्कोर 115 नाबाद रहा.
Credit: Twitter21 टेस्ट 10 वनडे
बृजेश पटेल ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 10 वनडे मैच खेले, लेकिन कभी जीरो पर आउट नहीं हुए.
Credit: Twitterदुनिया में ऐसे 18 बल्लेबाज
पूरी दुनिया में 18 बैटर ही ऐसे हैं जिन्होंने कम से कम 30 पारियां खेलीं और कभी 0 पर आउट नहीं हुए.
Credit: Twitterमिडिल ऑर्डर में बैटिंग
बृजेश पटेल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, वे बाद में आईपीएल के चेयरमेन भी बने थे.
Credit: Twitterबड़ौदा कनेक्शन
बृजेश पटेल का जन्म गुजरात के बड़ौदा में हुआ था, अभी उनकी उम्र 70 प्लस हो चुकी है.
Credit: Twitter1974 में डेब्यू
बृजेश पटेल ने भारत के लिए साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. 16 दिसंबर 1997 को आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला.
Credit: Twitterवनडे डेब्यू
वनडे में इस दिग्गज ने 1974 में वनडे डेब्यू किया और आखिरी मुकाबला 1979 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
Credit: Twitter