NZ के इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, डेब्यू में खेली थी 171 रनों की पारी
Bhoopendra Rai
2024/01/19 13:32:41 IST
हामिश रदरफोर्ड
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज हामिश रदरफोर्ड ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है.
अगले हफ्ते खेलेंगे आखिरी मैच
हामिश न्यूजीलैंड में खेले जा रहे सुपर स्मैश टी20 लीग में अगले हफ्ते नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेलेंगे.
ओटागो क्रिकेट करेगा सम्मानित
आखिरी मुकाबले खेलने वाले हाशिम को ओटागो क्रिकेट 23 जनवरी को सम्मानित भी करेगा.
तीनों फॉर्मेट में खेला
हामिश रदरफोर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन के बेटे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है.
डेब्यू में बनाए थे 171 रन
ये वही रदरफोर्ड हैं, जिन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट डेब्यू में ही 171 रनों की पारी खेली थी.
ओटागो के लिए खेलना सौभाग्य की बात
रदरफोर्ड ने कहा 'ओटागो के लिए खेलना और इस प्रतिष्ठित प्रांत का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.'
और क्या कहा..
उन्होंने आगे कहा न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा से सपना था, मैं उन अवसरों के लिए आभारी हूं जो क्रिकेट ने मुझे और मेरे परिवार को दिए हैं, मैंने इसके हर मिनट को प्यार किया है. मैं परिवार और दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और प्रांत के समर्थकों से मिले सभी तरह के समर्थन की सराहना करता हूं.'
16 टेस्ट में 755 रन
रदरफोर्ड ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2013 में डेब्यू किया था. उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में 26.96 की औसत से 755 रन बनाए हैं.
सिर्फ 4 वनडे खेले
इस खिलाड़ी ने सिर्फ 4 वनडे मैच खेले और 15 रन बनाए. वहीं 8 टी20 मैचों में उनके बल्ले से 151 रन निकले.
फर्स्ट क्लास करियर
रदरफोर्ड ने 130 फर्स्ट क्लास मैचों में 7863 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक शामिल हैं. वहीं लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 4326 रन बनाए और 13 सेंचुरी जमाईं.