India Daily Webstory

नाथन लायन: 500 विकेटों का शिकारी सिर्फ इन 3 बल्लेबाजों के सामने बना ‘बिल्ली’


Antriksh Singh
Antriksh Singh
2024/01/02 01:40:04 IST
500 टेस्ट विकेट

500 टेस्ट विकेट

    ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लायन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बने.

India Daily
सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन

सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन

    लायन ने अपने 10 साल के शानदार टेस्ट करियर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चुना.

India Daily
सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है

सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है

    लायन ने एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों का नाम लिया.

India Daily
क्यों हैं ये खिलाड़ी महान

क्यों हैं ये खिलाड़ी महान

    लायन के मुताबिक वे काफी देर तक यही संघर्ष करते रहते हैं कि तीनों खिलाड़ियों के डिफेंस को कैसे तोड़े!

India Daily
विराट कोहली

विराट कोहली

    कोहली का नाम लिया. लायन ने 23 टेस्ट मैचों में विराट कोहली को 7 बार आउट किया है. विराट के खिलाफ लायन का प्रदर्शन शानदार रहा है.

India Daily
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

    सचिन का भी नाम शामिल है. लायन ने 2011 से 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट किया है.

India Daily
भारत के खिलाफ खेल पसंद

भारत के खिलाफ खेल पसंद

    नाथन ने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन बेंगलुरु में 8/50 रहा है.

India Daily
डिविलियर्स के सामने फेल

डिविलियर्स के सामने फेल

    हालांकि, एबी डिविलियर्स को आउट करने में लायन कम सफल रहे हैं. 12 मौकों पर वह उन्हें सिर्फ दो बार ही आउट कर पाए हैं.

India Daily
More Stories