नाथन लायन: 500 विकेटों का शिकारी सिर्फ इन 3 बल्लेबाजों के सामने बना ‘बिल्ली’
Antriksh Singh
2024/01/02 01:40:04 IST
500 टेस्ट विकेट
ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लायन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बने.
सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन
लायन ने अपने 10 साल के शानदार टेस्ट करियर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को चुना.
सबसे अच्छा खिलाड़ी कौन है
लायन ने एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों का नाम लिया.
क्यों हैं ये खिलाड़ी महान
लायन के मुताबिक वे काफी देर तक यही संघर्ष करते रहते हैं कि तीनों खिलाड़ियों के डिफेंस को कैसे तोड़े!
विराट कोहली
कोहली का नाम लिया. लायन ने 23 टेस्ट मैचों में विराट कोहली को 7 बार आउट किया है. विराट के खिलाफ लायन का प्रदर्शन शानदार रहा है.
सचिन तेंदुलकर
सचिन का भी नाम शामिल है. लायन ने 2011 से 2013 के बीच 6 टेस्ट मैचों में महान सचिन तेंदुलकर को 4 बार आउट किया है.
भारत के खिलाफ खेल पसंद
नाथन ने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट मैचों में 121 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन बेंगलुरु में 8/50 रहा है.
डिविलियर्स के सामने फेल
हालांकि, एबी डिविलियर्स को आउट करने में लायन कम सफल रहे हैं. 12 मौकों पर वह उन्हें सिर्फ दो बार ही आउट कर पाए हैं.