मैदान पर एक ही दिन सगे भाईयों ने जड़े तूफानी शतक, सरफराज के साथ मुशीर का भी गदर
Antriksh Singh
2024/01/25 21:40:17 IST
25 जनवरी का दिन खास रहा
25 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास रहा. टीम इंडिया ने हैदराबाद में तूफानी खेल दिखाया और दो भाईयों ने भी कमाल किया.
सरफराज खान और मुशीर खान
ये कमाल दो अलग मैचों में एक ही दिन देखने के लिए मिले. यह दोनों सगे भाई सरफराज खान और मुशीर खान हैं.
तूफानी अंदाज में बैटिंग
इन दोनों भाइयों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की और ताबड़तोड़ शतक जड़ दिए. सरफराज अहमद रणजी के स्टार हैं. वे इंडिया ए से खेल रहे हैं.
तूफानी शतक जड़ा
इंडिया ए का मुकाबला दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हो रहा है जहां सबसे पहले सरफराज ने तूफानी शतक जड़ा.
160 गेंदों पर 161 रनों की पारी
सरफराज ने 160 गेंदों पर 161 रनों की पारी में 5 छक्के और 18 चौके जमाए जहां भारतीय-ए टीम ने पहली पारी में 493 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.
फिर मुशीर ने लगाया शतक
26 साल के सरफराज के छोटे भाई हैं 18 साल के मुशीर जो इस समय अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.
106 गेंदों पर 118 रनों की शतकीय पारी
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड के बीच मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए मुशीर ने 106 गेंदों पर 118 रनों की शतकीय पारी खेली.
दोनों भाइयों की पारी का हाल
इस तरह सरफराज ने 160 गेंदों पर 161 रन बनाए और उनके छोटे भाई मुशीर ने 106 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली.
दो भाईयों ने जड़े तूफानी शतक
मैदान पर एक ही दिन सगे भाईयों ने जड़े तूफानी शतक, सरफराज के साथ मुशीर का भी गदर