मुंबई ने अब तक जीती 12 ट्रॉफी, जानें कब-कब खिताब पर जमाया कब्जा
Praveen
2025/03/16 11:01:05 IST
सीएल टी-20 2011
मुंबई ने साल 2011 में चैपियंस लीग टी-20 का खिताब अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaआईपीएल 2013
एमआई ने साल 2013 में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaसीएल टी-20 2013
मुंबई ने साल 2013 में ही एक और ट्रॉफी अपने नाम करते हुए चैंपियंस लीग का खिताब भी अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaआईपीएल 2015
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने साल 2015 में आईपीएल का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaआईपीएल 2017
साल 2017 में मुंबई ने फाइनल में पुणे को हराकर आईपीएल का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaआईपीएल 2019
आईपीएल 2019 में भी रोहित की कप्तानी में एमआई ने कमाल दिखाते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaआईपीएल 2020
साल 2020 में मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया और पांचवीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया.
Credit: Social Mediaवूमेन प्रीमियर लीग 2023
मुंबई ने वूमेन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब अपने नाम किया था और पहली बार टीम चैंपियन बनी थी.
Credit: Social Mediaएमएलसी 2023
अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट को एमआई न्यूयॉर्क ने अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaइंटरनेशनल लीग टी-20, 2024
मुंबई ने इंटरनेशनल लीग टी-20 2024 को अपने नाम किया था. एमआई एमिरेट्स ने इस ट्रॉफी पर पहली बार अपना कब्जा जमाया था.
Credit: Social Mediaएसए टी-20, 2025
एसए टी-20 2025 को एमआई केपटाउन ने अपने नाम किया था और फाइनल मे दो बार की विजेता सनराइजर्स ईस्टर्नकेप को हराया था.
Credit: Social Mediaवूमेन प्रीमियर लीग 2025
वूमेन प्रीमियर लीग 2025 को मुंबई की टीम ने अपने नाम किया है और इसी के साथ उनके पास अब 12 ट्रॉफी हो गई हैं.
Credit: Social Media