माही ने उड़ाए 3 छक्के, गेल-कोहली के क्लब में मारी एंट्री


Gyanendra Sharma
2024/05/11 13:07:01 IST

एमएस धोनी का कैमियो

    आईपीएल में एमएस धोनी का एक और कैमियो देखने को मिला. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने नाबाद 26 रनों की पारी खेली.

Credit: Social media

तीन छक्का मारा

    धोनी ने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्का मारा. राशिद खान के एक ओवर में लगातार दो छक्के मारे.

Credit: Social media

250 छक्का

    धोनी ने आईपीएल में 250 छक्कों का आंकड़ा पार कर लिया है. कोहली और क्रिस गेल के क्लब में एंट्री मार ली है.

Credit: Social media

पांचवें बैटर

    आईपीएल में 250 या उससे अधिक छक्का मारने वाले पांचवें बैटर बन गए हैं.

Credit: Social media

क्रिस गेल

    आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 357 छक्का लगाया है.

रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा ने 255 मैच में 276 छक्का लगाया है.

Credit: Social media

विराट कोहली

    विराट कोहली ने 249 मैचों में 267 छक्के मारे हैं.

Credit: Social media

एबी डिविलियर्स

    इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं. उन्होंने 251 छक्के लगाए हैं.

Credit: Social media
More Stories