आखिर किसके लिए रखी है ये कातिल हेयर स्टाइल, MS Dhoni ने खुद खोला 'राज', झूम उठेंगे फैंस


Bhoopendra Rai
2023/12/28 12:20:21 IST

एमएस धोनी

    टीम इंडिया पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपनी नई हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं.

धोनी खोला लंबे बालों का राज

    धोनी ने IPL 2024 से पहले एक बार फिर लंबे बाल रखे हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लंबे बाल रखने के पीछे का राज धोनी ने खोल दिया है.

फैंस के लिए रखते हैं लंबे बाल

    एक इवेंट के दौरान एमएस धोनी ने खुलासा किया है कि वह फैंस के लिए लंबे बाल रखते हैं. उन्हें लंबे बाल से समस्या भी हो रही है.

अब तैयार होने में लगता है 1 घंटे 10 मिनट

    धोनी ने कहा, "इस हेयरस्टाइल को बनाए रखना बहुत मुश्किल है. पहले मैं 20 मिनट में तैयार हो जाता था, अब 1 घंटा 10 मिनट लगता है.'

मैं किसी दिन इन्हें काट दूंगा- धोनी

    'मैं ऐसा कर रहा हूं क्योंकि प्रशंसक इसे पसंद कर रहे हैं, लेकिन किसी दिन मैं उठता हूं और फैसला करता हूं कि यह बहुत हो गया।" मैं इसे काट दूँगा'.

17वें सीजन में दिखेगा जलवा

    महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. यह उनका आखिरी सीजन माना जा रहा है.

ICC की तीन ट्रॉफी जीतीं

    एमएस धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

धोनी की उपलब्धि

    टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीता था.

CSK को 5 खिताब दिलाए

    आईपीएल में माही की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5 बार खिताब जीता है. अब वह अलगे सीजन के लिए जनवरी से आईपीएल की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

लंबे बाल रखते थे धोनी

    जब धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था तो लंबे-लंबे बाल रखते थे, जिसके दीवाने विरोध भी थे.

टी20 विश्व कप जिताने के बाद कटवाए थे लंबे बाल

    धोनी ने साल 2007 में जब टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, तो उसके बाद उन्होंने अपने लंबे बालों को कटवा लिया था.

More Stories