वो 4 गेंदबाज, जिन्होंने IPL के 20 वें ओवर में झटके सबसे ज्यादा विकेट
India Daily Live
2024/05/10 11:41:14 IST
आईपीएल 2024
इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच है. अब तक 58 मैच हो चुके हैं.
Credit: Twitterहर्षल पटेल
58 वें मैच में आरसीबी के खिलाफ हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में 3 शिकार किए.
Credit: Twitter20 वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट
हर्षल पटेल आईपीएल के 20 वें ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बने हैं
Credit: Twitter1. ड्वेन ब्रावो (CSK)
वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने आईपीएल के 20 वें ओवर में 39 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitterब्रावो का करियर
ड्वेन ब्रावो मुंबई और चेन्नई टीम का हिस्सा रहे, उन्होंने 161 मैचों में कुल 183 शिकार किए.
Credit: Twitter2. हर्षल पटेल (PBKS)
भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल ने 31 शिकार किए हैं. वे इस सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
Credit: Twitterहर्षल का करियर
हर्षल ने आईपीएल के 104 मैचों में 131 शिकार किए हैं. वे दिल्ली, आरसीबी का हिस्सा भी रह चुके हैं.
Credit: Twitterभुवनेश्वर कुमार (SRH)
भारतीय स्विंग मास्टर भुवनेश्व कुमार ने आईपीएल के 20 वें ओवर में 30 शिकार किए हैं.
Credit: Twitterक्रिकेट करियर
इस बॉलर ने अपने आईपीएल करियर में 172 मैचों में 181 विकेट लिए हैं. वे 2011 से ही SRH का हिस्सा हैं.
Credit: Twitterविनय कुमार (MI)
इस भारतीय गेंदबाज ने आईपीएल के 20 वें ओवर में कुल 22 शिकार किए हैं.
Credit: Twitterविनय का करियर
तेज गेंदबाज विनय कुमार ने आईपीएल में 105 मैच खेले और 105 ही विकेट निकाले. वे RCB, KKR, MI का हिस्सा रहे.
Credit: Twitter