IPL 2024: पर्पल कैप पर स्टार स्पिनर ने जमाया कब्जा, देखें टॉप 5 बॉलर
India Daily Live
2024/04/07 11:29:58 IST
आईपीएल 2024
आईपीएल 2024 में अब तक 17 मैच हो चुके हैं. इस दौरान 5 गेंदबाजों का जलवा दिखा है.
Credit: Twitterपर्पल कैप
हम आपके लिए पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट लाए हैं.
Credit: Twitter1. युजवेंद्र चहल (RR)
4 मैचों में 11.12 की औसत से 8 शिकार किए हैं. उन्होंने 14 ओवर डाले और 89 रन दिए. 11 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter2. मोहित शर्मा (GT)
4 मैचों में कुल 16 ओवर डाले और 7 शिकार किए.
Credit: Twitter3. मुस्तफिजुर रहमान (CSK)
3 मैचों में 7 शिकार किए हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.33 है. 29 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter4. मयंक यादव (LSG)
2 मैचों में 5.12 की इकॉनमी से 6 शिकार कर चुके हैं. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter 5. खलील अहमद (DC)
4 मैचों में 16 ओवर डाले और 6 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter