WPL में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज, मंधाना-कौर का नाम टॉप-3 में शामिल नहीं


Praveen Kumar Mishra
2025/02/14 12:20:39 IST

मेग लैनिंग

    दिल्ली कैपिटल्स की स्टार खिलाड़ी मेग लैनिंग का नाम इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. लैनिंग ने 18 मैचों में 676 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

एलेस पैरी

    ऑस्ट्रेलिया की महान ऑलराउंडर और आरीसीबी के लिए खेलने वाली एलेस पैरी ने 17 मुकाबलों में 600 रन बनाए हैम और इसी के साथ वे दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

Credit: Social Media

शफाली वर्मा

    दिल्ली की युवा बल्लेबाज शफाली वर्मा के बल्ले से 18 मैच खेलते हुए 561 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

हरमनप्रीत कौर

    मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 मुकाबों में 45 से अधिक की औसत से 549 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

नेट सीवर ब्रंट

    मुंबई की ऑलराउंडर नेट सीवर ब्रंट ने 19 मैच में 504 रन बनाए हैं और वे पांचवें नंबर पर हैं.

Credit: Social Media

हैली मैथ्यूज

    मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली हैली मैथ्यूज ने 19 मुकाबलों में 451 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

स्मृति मंधाना

    बेंगलुरू की कप्तान स्मृति मंधाना ने 18 मैचों में 449 रन बनाए हैं और इस लिस्ट में सातवें नंबर पर काबिज हैं.

Credit: Social Media
More Stories