रणजी ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, 24 साल का खिलाड़ी सबसे ऊपर


Praveen Kumar Mishra
2025/03/01 20:27:38 IST

1. यश राठौर

    यश राठौर ने इस सीजन सीजन शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनके बल्ले से अब तक 944 रन निकले हैं.

Credit: Social Media

2. शुभम शर्मा

    राजस्थान के लिए खेलने वाले शुभम शर्मा ने इस सीजन अब तक 7 मैचों में 943 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

3. तन्मय अग्रवाल

    हैदराबाद के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 77 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

4. आयुष पांडे

    बिहार के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज आयुष पांडे ने इस सीजन 7 मैचों में 744 रन बनाए हैं और वे चौथे पायदान पर काबिज हैं.

Credit: Social Media

5. आर्यन जुयल

    उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए आयर्न जुयल ने इस सीजन 7 मैचों में 714 रन बनाए हैं. इसी के साथ वे पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

Credit: Social Media

6. संजीत देसाई

    मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए सेजीत देसाई ने 77 की औसत के साथ 693 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media
More Stories