IPL 2024: सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बैटर, नंबर 1 वाला ठोक चुका है 61
India Daily Live
2024/05/22 14:09:43 IST
अब तक 71 मैच
आईपीएल 2024 में अब तक 71 मैच हो चुके हैं. आज एलिमिनेटर मुकाबला होना है.
Credit: Twitterचौकों की बारिश
22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में चौकों की बारिश हुई है. देखिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बैटर
Credit: Twitterचौकों की फिफ्टी
इस सीजन 5 ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने 50 चोकों का आंकड़ा टच किया है.
Credit: Twitter1. ट्रेविस हेड (SRH)
13 मैचों में 533 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 61 चौके लगे.
Credit: Twitter2. विराट कोहली (SRH)
14 मैचों में 708 रन बनाए. इस दौरान 59 चौके लगाए हैं.
Credit: Twitter3. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)
14 मैचों में 583 रन बनाए, जिसमें 58 चौके शामिल रहे.
Credit: Twitter4. सुनील नरेन (KKR)
इस ऑलराउंडर ने 13 मैचों में 50 चौके लगाए हैं.
Credit: Twitter5. फिल साल्ट (KKR)
दाएं हाथ के इस ओपनर ने भी केकेआर के लिए 12 मैचों में 50 चौके जमाए हैं.
Credit: Twitter