IPL में सबसे अधिक कैच लपकने वाले खिलाड़ी, विराट टॉप पर, जानें रोहित लिस्ट में कहां
Praveen Kumar Mishra
2025/03/13 10:23:23 IST
1. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में 252 मैचों में 114 कैच लपके हैं और वे पहले नंबर पर मौजूद हैं.
Credit: Social Media2. सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना 205 मैचों में 109 कैचों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
Credit: Social Media3. कायरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने 189 मैचों में 103 कैच लपके हैं.
Credit: Social Media4. रविंद्र जडेजा
स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने आईपीएल में 240 मुकाबले खेलते हुए 103 कैच पकड़े हैं.
Credit: Social Media5. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर हैं. उन्होंने 257 मैचों में 101 कैच लपके हैं.
Credit: Social Media6. शिखर धवन
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में छठे नंबर पर है. उन्होंने 222 मैचों में 99 कैच लपके हैं.
Credit: Social Media7. एबी डी विलियर्स
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 184 मैचों में 90 कैच अपने नाम किए हैं. इसी के साथ वे इस सूची में सातवें नंबर पर काबिज हैं.
Credit: Social Media