DSP बने Mohammed Siraj को कितनी सैलरी मिलेगी?
India Daily Live
2024/10/12 13:15:15 IST
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें तेलंगाना पुलिस में डीएसपी बना दिया गया है.
Credit: Twitterटी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद सिराज के लिये यहअहम घोषणा हुई थी.
Credit: Twitterवादा निभाया
तेलंगाना सरकार ने जमीन के साथ सरकारी नौकरी देने का वादा किया था.
जअब सिराज को डीएसपी बनाकर सराकर ने वादा पूरा किया.
Credit: Twitterसैलरी
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पे स्केल 58850 रुपए से लेकर 137050 रुपए तक का है.
Credit: Twitterये सुविधाएं मिलेगी
सिराज को बेसिक पे के अलावा कई सुविधाएं मिलेंगे, इसमें हाउस रेंट अलाउंज, मेडिकल अलाउंज और ट्रेवल अलाउंज समेत और भी तरह के अलाउंज शामिल हैं.
Credit: Twitterकहां है पोस्टिंग?
अगर मोहम्मद सिराज की पोस्टिंग की बात करें तो इस पर फिलहाल किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आयी है. उन्हें हैदराबाद में ही रखा जा सकता है.
Credit: Twitterकैसा है करियर
मोहम्मद सिराज भारत के लिए 78 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. वे वनडे में 71 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही 14 टी20 विकेट भी लिए हैं.
Credit: Twitterकई मैच जिताए
सिराज टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे टी20 विश्वकप 2024 का भी हिस्सा थे.
Credit: Twitter