Kohli पर फिदा हैं रिजवान, इस बयान से दिल जीत ले गए
Bhoopendra Rai
2024/02/10 13:41:27 IST
विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों चर्चा में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
Credit: Twitterक्यों बाहर हुए विराट
विराट कोहली के सीरीज से बाहर होने का असल कारण अब तक सामने नहीं आया है. फैंस उनके इस फैसले से निराश हैं.
Credit: Twitterमोहम्मद रिजवान
इस बीच पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने किंग कोहली की तारीफ में एक दिल जीत लेने वाला बयान दिया है.
Credit: Twitterकोहली की जमकर तारीफ
रिजवान ने कहा कि ‘विराट कोहली प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना औसत बढ़ा रहे हैं, लेकिन वह उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं.
Credit: Twitterविराट टीम के लिए खेलते हैं
रिजवान ने आगे कहा 'केवल औसत खिलाड़ी ही अपना औसत देखते हैं, लेकिन कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज टीम को देखकर चलते हैं.'
Credit: Twitterमैं भी विराट की तरह सोचता हूं
विराट कोहली की तरह मेरा भी ध्यान होता है कि मैं टीम के लिए खेलूं, बता दें कि रिजवान इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
Credit: TwitterBPL में खेल रहे रिजवान
9 फरवरी को बीपीएल में मुकाबले के बाद रिजवान ने कोहली की तारीफ में यह बड़ी बात कही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
Credit: Twitterविश्व कप 2023 के हीरो थे विराट
विराट कोहली का फॉर्म हाल के महीनों में बढ़िया रहा है. वनडे विश्व कप 2024 में उन्होंने रनों की बारिश की और 50वां वनडे शतक जमाया.
Credit: TwitterPAK के खिलाफ खूब चलता है बल्ला
विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है. वह कई अहम मैचों में पाकिस्तान के सामने भारत के लिए एक दीवार बनकर खड़े होते हैं.
Credit: Twitterरऊफ को लगाए थे 2 छक्के
2022 टी20 विश्व कप में विराट ने अकेले के दम पर पाकिस्तान को धूल चटाई थी, उस मैच में कोहली ने रऊफ के 2 यागदार सिक्स लगाए थे.
Credit: Twitter