India Daily Webstory

Kohli पर फिदा हैं रिजवान, इस बयान से दिल जीत ले गए


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2024/02/10 13:41:27 IST
विराट कोहली

विराट कोहली

    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों चर्चा में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

India Daily
Credit: Twitter
क्यों बाहर हुए विराट

क्यों बाहर हुए विराट

    विराट कोहली के सीरीज से बाहर होने का असल कारण अब तक सामने नहीं आया है. फैंस उनके इस फैसले से निराश हैं.

India Daily
Credit: Twitter
मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान

    इस बीच पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने किंग कोहली की तारीफ में एक दिल जीत लेने वाला बयान दिया है.

India Daily
Credit: Twitter
कोहली की जमकर तारीफ

कोहली की जमकर तारीफ

    रिजवान ने कहा कि ‘विराट कोहली प्रदर्शन कर रहे हैं और अपना औसत बढ़ा रहे हैं, लेकिन वह उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Twitter
विराट टीम के लिए खेलते हैं

विराट टीम के लिए खेलते हैं

    रिजवान ने आगे कहा 'केवल औसत खिलाड़ी ही अपना औसत देखते हैं, लेकिन कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज टीम को देखकर चलते हैं.'

India Daily
Credit: Twitter
मैं भी विराट की तरह सोचता हूं

मैं भी विराट की तरह सोचता हूं

    विराट कोहली की तरह मेरा भी ध्यान होता है कि मैं टीम के लिए खेलूं, बता दें कि रिजवान इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.

India Daily
Credit: Twitter
BPL में खेल रहे रिजवान

BPL में खेल रहे रिजवान

    9 फरवरी को बीपीएल में मुकाबले के बाद रिजवान ने कोहली की तारीफ में यह बड़ी बात कही है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

India Daily
Credit: Twitter
विश्व कप 2023 के हीरो थे विराट

विश्व कप 2023 के हीरो थे विराट

    विराट कोहली का फॉर्म हाल के महीनों में बढ़िया रहा है. वनडे विश्व कप 2024 में उन्होंने रनों की बारिश की और 50वां वनडे शतक जमाया.

India Daily
Credit: Twitter
PAK के खिलाफ खूब चलता है बल्ला

PAK के खिलाफ खूब चलता है बल्ला

    विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है. वह कई अहम मैचों में पाकिस्तान के सामने भारत के लिए एक दीवार बनकर खड़े होते हैं.

India Daily
Credit: Twitter

रऊफ को लगाए थे 2 छक्के

    2022 टी20 विश्व कप में विराट ने अकेले के दम पर पाकिस्तान को धूल चटाई थी, उस मैच में कोहली ने रऊफ के 2 यागदार सिक्स लगाए थे.

Credit: Twitter
More Stories