India Daily Webstory

PCB में घमासान, अब इस दिग्गज की छिन गई कुर्सी!


Bhoopendra Rai
Bhoopendra Rai
2024/02/16 08:59:28 IST
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इन दिनों भूचाल सा आया है. वनडे विश्व कप 2023 में मिली करारी शिकस्त के बाद से ही बोर्ड में लगातार बदलाव हो रहे हैं.

India Daily
Credit: Twitter
मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हफीज

    अब स्टार बल्लेबाज रहे मोहम्मद हफीज की कुर्सी चली गई है. हफीज 3 महीने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर नहीं रह पाए.

India Daily
Credit: Twitter
टीम निदेशक के पद से हटाए गए

टीम निदेशक के पद से हटाए गए

    पीसीबी ने 15 फरवरी के दिन मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक के पद से हटाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की और उनका धन्यवाद किया.

India Daily
Credit: Twitter
 क्यों गई हफीज की कुर्सी

क्यों गई हफीज की कुर्सी

    हफीज के डायरेक्टर बनने के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया, जहां उसे तीन टेस्ट मैचों में 3-0 से बुरी तरह हार मिली.

India Daily
Credit: Twitter
न्यूजीलैंड ने भी हराया

न्यूजीलैंड ने भी हराया

    इसके बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गई, जिसमें उसे 4-1 से हार मिली. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन का असर पड़ा.

India Daily
Credit: Twitter
ये भी दावा

ये भी दावा

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कुछ खिलाड़ी उनसे नाराज थे, क्योंकि वे मीटिंग में भाषणबाजी करते थे. उन पर NOC देने में पक्षपात का भी आरोप लगाया गया था.

India Daily
Credit: Twitter
हफीज का क्रिकेट करियर

हफीज का क्रिकेट करियर

    हफीज पाकिस्तान क्रिकेट का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मुकाबले खेले थे. उन्होंने 2003-2021 तक क्रिकेट खेला.

India Daily
Credit: Twitter
क्रिकेट करियर

क्रिकेट करियर

    इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 12780 रन हैं. टेस्ट में 3652, वनडे में 6614 और टी20 में 2514 रन बनाए हैं.

India Daily
Credit: Twitter
गेंदबाजी में  भी जलवा

गेंदबाजी में भी जलवा

    हफीज ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया. वे टेस्ट में 63, वनडे में 139 विकेट और टी20 में 61 विकेट चटका चुके हैं.

India Daily
Credit: Twitter

बाबर ने कप्तानी छोड़ी

    वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी, जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने रिजाइन कर दिया था.

Credit: Twitter
More Stories