अंजुम खान....बेहद खूबसूरत हैं शिवम दुबे की पत्नी, खूब हुई थी इस लव मैरिज की चर्चा
Bhoopendra Rai
2024/01/16 14:16:15 IST
भारत बनाम अफगानिस्तान
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती 2 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.
शिवम दुबे
रोहित शर्मा की कप्तानी में शिवम दुबे ने वापसी की और कमाल का खेल दिखाया, उन्होंने पहले मैच में उन्होंने 60 जबकि दूसरे मैच में 63 रन बनाए.
पर्सनल लाइफ
अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की बैटिंग करने वाले शिवम दुबे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
अंजुम खान से शादी की
दुबे ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की है. एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद यह कपल 16 जुलाई 2021 को शादी के बंधन में बंध गया था.
मुस्लिम हैं अंजुम खान
शिवम दुबे ने अंजुम खान से मुंबई में शादी की थी. वह दोनों अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए शादी हिंदु-मुस्लिम रिवाजों के साथ हुई थी. यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी थी.
2022 में बेटे ने लिया जन्म
शादी के एक साल बाद यह कपल साल 2022 में माता-पिता बना, दोनों के यहां एक बेटे ने जन्म लिया था, जिसकी फोटो वह शेयर करते रहते हैं.
अलीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं अंजुम
अंजुम खान यूपी के अलीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
मॉडलिंग और एक्टिंग में दिलचस्पी
अंजुम मॉडलिंग और एक्टिंग में काफी दिलचस्पी रखती हैं. वह म्यूजिक एलबम के साथ टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.
2019 में किया था डेब्यू
शिवम दुबे मुंबई में ही पले-बढ़े हैं. वह घरेलू क्रिकेट भी मुंबई के लिए खेलते हैं. साल 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
20 टी20 खेल चुके हैं
शिवम भारत के लिए 20 टी20 मैचों में 275 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक वनडे में 9 रन बनाए हैं. उनके नाम 8 इंटरनेशनल विकेट भी हैं.
विश्व कप 2024 के लिए दावा मजबूत
अफगानिस्तान के खिलाफ दुबे ने कुल 6 छक्के और 10 चौक लगाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन से उन्होंने टी20 विश्व कप लिए दावा मजबूत कर लियाया है.